चम्पावत, जून 29 -- टनकपुर। नायकगोठ के ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है। उन्होंने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। नायकगोठ गांव में प्रज्ञा भारती स्कूल से प्राथमिक विद्यालय तक करीब 500 मीटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत सड़क किनारे पेयजल लाइन बिछाने को खोदे गए गड्ढे एवं मार्ग किनारे बनाई गई सुरक्षा दीवार ढहने से मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे बरसात में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने ज्ञापन तहसीलदार जगदीश गिरि को सौप मार्ग को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जोत सिंह, आनंद सिंह, दीपक सिंह, भवानी देवी, रूपा देवी, हीरा मर्तोलिया, विद्या ओली, विशाल सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी...