चाईबासा, दिसम्बर 6 -- चाईबासा,संवाददाता। कोल्हान मुख्यालय चाईबासा में इन दिनों रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसका एक कारण अतिक्रमण भी है। इस संबंध में गुरुवार को सदर अंचल अधिकारी चाईबासा ने मुख्य पोस्ट ऑफिस चौक से तांबो चौक और डीसी कार्यलय तक की सड़क की मापी करायी। जिसमें कुल 76 से अधिक लोगों की ओर से सड़क पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। जिन्हें जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस दिया गया। जिसमें पोस्ट ऑफिस चौक से तांबों चौक तक में कुल 46 लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है और तांबो चौक से समाहरणालय तक में कुल 30 लोगों ने बाइपास सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। इन लोगों ने सड़क पर ठेला, अस्थाई दुकान, फल दुकान, बाउंड्री वॉल, टीना शेड, चबूतरा, होटल, गुमटी, स्टील और सीमेंट की दुकान, चिकन शॉप, मकान, छज्जा, दीवाल सहित अन्य क...