पिथौरागढ़, नवम्बर 7 -- पिथौरागढ़ में सड़क मरम्मत में लापरवाही मिलने पर डीएम आशीष कुमार भटगांई ने लोनिवि के कनिष्ठ सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को कॉलेज और स्कूल निरीक्षण के दौरान सड़क में गड्ढे मिलने पर डीएम ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पाए जाने पर सहायक अभियंता पर भी नाराजगी जताई। नगर के जीआईसी क्षेत्र स्थित सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज और केएनयू विद्यालय का डीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर, प्रयोगशालाओं (लैब) व अन्य शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही छात्र-छात्राओं से भी संवाद कर उनकी समस्याओं व शैक्षणिक आवश्यकताओं की बारे में जानकारी ली। बाद में डीएम केएनयू जीआईसी पहुंचे और अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से संवाद कर विद्यालय की ओर से...