कुशीनगर, जून 22 -- कुशीनगर। सोहसा मठिया क्षेत्र में परसौना बुजुर्ग से नरकटिया कुरमौटा मार्ग को जोड़ने वाली सड़क मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कई जगह सड़क में हुए गड्ढे को तोड़कर गिट्टी गिरा दिया गया है। इसके बावजूद तीन सप्ताह से इस पर मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने से राहगीरों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण घनश्याम मद्धेशिया, प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह, रवि त्रिपाठी, लप्पू त्रिपाठी आदि का कहना है कि टूटी सड़क से यात्रा करना दुश्वारियों से कम नहीं है। लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड के अवर अभियंता आशीष खरवार ने बताया कि जल्द ही सड़क का मरम्मत कार्य शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...