संतकबीरनगर, जुलाई 21 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भीखाडांड़ गांव मे जाने वाली सडक पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग दस वर्ष पूर्व बनाई गई सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। काफी दिनों से इस सड़क की कोई मरम्मत नहीं की गई। सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। सड़क की हालत यह हो जाती है कि बरसात में सड़क पर जलजमाव हो जाता है, जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरम्मत न होने के कारण ग्रामीण जितेंद्र यादव की अगुवाई में राम चन्दर यादव, प्रमोद,यादव, बह्मदेव, दशरथ गुप्ता, हरिशंकर, महेंद्र यादव, नन्द किशोर, सुनील यादव आदि ने विरोध जताया। जितेंद्र यादव ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विभाग क...