सुपौल, जुलाई 18 -- सुपौल, एक संवाददाता। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने समाहरणालय मुख्य द्वार के सामने अपने समर्थकों के साथ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के माध्यम से एक सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को समर्पित किया है। उन्होंने कहा है कि नर्मिली प्रखंड अंतर्गत नर्मिली चौक से लेकर बेलही प्रखंड कार्यालय तक सड़क काफी जर्जर है, जो सड़क की नर्मिली प्रखंड से मरौना प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क है। यह सड़क पटना-दरभंगा आदि शहर को जाने वाली मुख्य सड़क है। उन्होंने जल्द से जल्द इस सड़क के नर्मिाण की दिशा में पहल की मांग की है। साथ ही कहा है कि हमारी उक्त मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सड़क जाम कर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मो प्रिंस मो आकिब, राजा कुमार, सरोज पासी ,ललन कुमार ,सुरेश कुमार ,मो सोनू ,अरविंद कुमार,गोविंद चौध...