बोकारो, अगस्त 26 -- करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके एरिया की रिजेक्ट कोल ट्रांसपोर्टिंग से बालू बैंकर-अंबेडकर कॉलोनी की सड़क जर्जर होने पर मरम्मत की मांग को लेकर सोमवार को झामुमो फुसरो नगर समिति ने बीएंडके जीएम कार्यालय के मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। नेतृत्व फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक कुमार महतो ने एवं संचालन नगर सचिव महताब खान ने किया। 15 दोनों के अंदर सड़क मरम्मत का टेंडर नहीं निकाले जाने पर सीसीएल बीएंडके एरिया का चक्का जाम करने की चेतावनी दी। कहा कि सड़क का निर्माण हुए डेढ़ वर्ष भी नहीं हुआ है। आज सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इसका मुख्य कारण बालू बैंकर से रिजेक्ट कोल की ट्रांसपोर्टिंग होना है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश के कारण कई जगह गड्ढों में पानी जमा रहता है। जिस कारण विद्यार्थी, राहगीरों, कॉलोन...