पाकुड़, अक्टूबर 10 -- महेशपुर। एसं प्रखंड के शहरग्राम चौक के पास कोल कंपनी की लापरवाही के कारण मुख्य सड़क जर्जर व दलदल हो गया है। कंपनी के द्वारा सड़क की मरम्मती नहीं करने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क दुर्घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार को जाम कर दिया। जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को कई बाइक चालक एवं विद्यालय के छात्र उक्त दलदल सड़क में गिरकर जख्मी हो गई है। जिस कारण ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कोल कंपनी के खिलाफ नारेबाजी किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोल कंपनी के लापरवाही के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना घट रहा है। लेकिन कोल कपंनी को कई फर्क नहीं पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि धावाडंगाल-शहरग्राम चौक पर सड़क काफी दयनीय स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क उतना खराब बनी हुई है। आए दिन सड़क पर राहगीरों को दु...