नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में मानसून से पहले सड़कों की मरम्मत और साफ-सफाई को लेकर सरकार सख्त है। सड़कों की मरम्मत में किसी भी तरह की लापरवाही से बचने के लिए इसकी जीपीएस से निगरानी के आदेश दिए गए हैं। साथ ही इंजीनियरों को रोजाना सड़कों की मरम्मत की प्रगति रिपोर्ट देने को कहा गया है। पीडब्ल्यूडी इंजीनियर-इन-चीफ की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत से जुड़ी जानकारी वेबसाइट के साथ जीपीएस आधारित ऐप पर भी रोजाना अपडेट करनी होगी। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने बीते बुधवार को सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इसमें दिल्ली की सड़कों की नियमित निगरानी और मरम्मत की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से तेज करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद जारी आदेश के अनुसार, सड़कों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी ...