बलिया, नवम्बर 17 -- भीमपुरा। क्षेत्र के अहिरौली पंचायत में डीह बाबा स्थान से धुरई राम के घर तक जाने वाली सड़क पर ठेकेदार द्वारा 11 महीने पहले गिट्टी डालकर छोड़ दिया है। जिससे के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। स्थिति यह है कि गिट्टियों के कारण आए दिन साइकिल और बाइक सवार तथा पैदल राहगीर आवागमन के दौरान चोटिल होते हैं। साईकिल और बाइक सवार इस पर फिसल कर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों की मानें तो ठेकेदार पिछले दिसम्बर महीने में सड़क बनाने के लिए गिट्टी बिछवाया और उसके बाद से गायब हो गया। वर्तमान में सड़क पर उभरी नुकीली गिट्टियों पर चलने में काफी परेशानी हो रही है। सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों, बुजुर्गों के साथ महिलाओं को हो रही है। गांव निवासी हरिलाल राम, सुदर्शन राम, रमेश राम, रामजी पांडे, उमेश पांडे जप्रकास पांडे, रामप्रवेश ...