बलिया, दिसम्बर 17 -- नवानगर। सिकंदरपुर-बेल्थरारोड मार्ग से अस्पताल मोड़ होते हुए पावर हाउस तक तथा नगरा-सिकंदरपुर मार्ग मरम्मत का कार्य बीच में ही रूक गया है। इससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। 39 लाख रुपये की लागत से शुरू हुई इस महत्वपूर्ण योजना पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो सड़क मरम्मत कार्य का शुरू हुआ, लेकिन करीब 50 मीटर सड़क बनने के बाद ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। इसके कारण आने-जाने वाले लोगों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह सड़क नगर की जीवनरेखा है, जिससे होकर बड़ी संख्या में वाहन और पैदल यात्री आवागमन करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क अधूरी रहने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिल रहा ...