बिहारशरीफ, जून 21 -- सड़क बन जाने से राहगीरों की मुश्किलें होंगी कम : विधायक विधायक ने 93 लाख रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास इस्लामपुर में पीसीसी ढलाई व नाला का होगा निर्माण फोटो: इस्लामपुर विधायक-इस्लामपुर में शनिवार को योजना का शिलान्यास करते विधायक राकेश कुमार रौशन व अन्य। इस्लामपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से शहर में करीब 93 लाख रुपये की लागत से पीसीसी ढलाई व नाला का निर्माण किया जाना है। शनिवार को विधायक राकेश कुमार रौशन व मुख्य पार्षद किरण देवी ने योजनाओं का शिलान्यास किया। जर्जर हो चुकी सड़क के निर्माण से वाहन चालकों के साथ आमलोगों को भी काफी फायदा होगा। विधायक ने कहा कि बारिश के दिनों में लोगों को इस सड़क पर चलने में काफी कठिनाई होती थी। खासकर, दुर्गा पूजा व छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ से शहर...