बागपत, जनवरी 15 -- छपरौली। क्षेत्र के नांगल गांव में स्थित जन विजय इंटर कॉलेज मार्ग पर जलभराव और बदहाली के कारण हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद समाधान नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है। दरअसल, इंटर कॉलेज के गेट के ठीक सामने कुरड़ी नांगल जन सम्पर्क मार्ग पर भरे गन्दे पानी ने एक तालाब का रुप ले लिया है। गेट के सामने पीडब्ल्यू विभाग से बनी सड़क के टूटने से बड़े गड्ढे बन जाने से कुरड़ी गांव का गन्दा पानी बहकर विद्यालय के गेट के सामने आकर तालाब जमा हो जाता है। इससे विद्यालय में आने वाले बच्चों व अध्यापकों को तो परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं गांव के आने-जाने वाले लोगों का मुसीबत का सामना उठाना पड़ रहा है। यह रास्ता जहां विद्यालय में जाता है वहीं किसानों व गांव वालों को अपने खेतों में ही नहीं एक दूसरे गांव में भी ले ज...