उरई, नवम्बर 14 -- परेशान इलाकाई लोगों ने बताई समस्या मालवीय नगर में किष्किंधा के पास डाली जा रही इंटरलॉकिंग सड़क एसडीएम से भी शिकायत कर चुके हैं इलाकाई लोग, कुछ नहीं हुआ फोटो परिचय कोंच में इंटरलाकिंग सड़क का विरोध करते इलाकाई लोग 14 कोंच 105 कोंच। संवाददाता नगर के मोहल्ला मालवीय नगर में किष्किंधा के पास 19 लाख की लागत से डाली जा रही इंटरलॉकिंग काफी नीचे डाले जाने से जलभराव की समस्या सामने आ रही है। जिसको लेकर शुक्रवार दोपहर को स्थानीय लोगों ने िवरोध जताते हुए परेशानी बताई और कहा िक यह इंटरलॉकिंग काफी नीचे डाली जा रही है। जिससे आने वाले िदनों में खेतों से निकलने वाले पानी का सड़क पर जलभराव होगा। इलाकाई लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि अगर यह इंटरलॉकिंग ऊंचाई पर डाली जाए तो जलभराव नहीं होगा। मोहल्ला वासियों ने बताया कि बीते दिन उन्होंने इस ...