भागलपुर, जुलाई 17 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह प्रखंड के सोनूडीह गांव के वार्ड संख्या दो में सड़क पर करीब तीन फीट पानी जमा हो गया है। जिससे पूरा सड़क नदी में तब्दील हो गया। सड़क के दोनों तरफ का जमीन ऊंचा रहने के कारण पानी निकलने का कोई साधन नहीं है। जिससे वहां के लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। बरसात के समय में पूरा सीजन पानी इस सड़क पर जमा रहता है। जरूरत पड़ने पर यहां का पानी पंपसेट मशीन लगाकर या फिर मजदूर लगाकर पानी निकालना पड़ता है। ग्रामीण कौशल कुमार, अशोक मंडल, सिकंदर मंडल, उषा देवी, सुनीता देवी ने बताया कि इस जलजमाव से हम लोगों का जीना दूभर हो गया है। बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है। अधिक दिनों तक पानी जमा रहने से उसमें कई तरह के कीड़े और मच्छर हो जाते हैं। जिससे लोगों में बीमारी होने का डर लगा रहता है। साथ ...