हरिद्वार, अगस्त 7 -- हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे की सर्विस रोड पर गुरुवार को रसियाबढ़ और पीली नदी के बीचों बीच एक ट्रक गहरे गड्ढे में धंस गया। इससे हाईवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस सड़क की हालत बेहद खराब है और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ट्रक के फंसने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया और घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है, लेकिन इसकी हालत किसी उपेक्षित ग्रामीण सड़क से भी बदतर हो चुकी है। प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग मरम्मत नहीं करवा पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...