श्रावस्ती, जून 11 -- समस्या - पिछले पांच साल से जमुनहा बाजार में है दुर्दशा - अधिकारियों ने कई बार की है जांच फिर भी नहीं हुआ समाधान जमुनहा,संवाददाता। जमुनहा तहसील क्षेत्र के जमुनहा बाजार की मुख्य सड़कों और गलियों में जल निकासी की बदहाल व्यवस्था है। मामूली बरसात होने पर ही सड़क गंदा नाला बन गई है। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। इसके साथ ही संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा भी बना रहता है। कई बार मांग के बाद भी समाधान नहीं हो सका है। जमुनहा में जलभराव की समस्या सवालों के घेरे में है। बाजार की गलियों और मुख्य मार्ग पर इस कदर जलभराव है कि राहगीरों को गंदे नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि पीएम श्री विद्यालय जमुनहा प्रथम व द्वितीय के पास की सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं। दो दिन पहले हुई मामूली बरसात ने...