पटना, जनवरी 29 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री सह सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा था कि गया में तीन सड़कों के निर्माण में अनियमितता बरती गई है। गया से स्टोन चिप्स की खरीदारी कर झारखंड के पाकुड़ से उसे दर्शाया गया है। डिप्टी सीएम ने कहा था कि 26 करोड़ संवेदक को भुगतान किया गया। इसके साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने यह भी कहा था कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यकाल में यह अनियमितता हुई है। इसपर राजद ने इस गड़बड़ी की संजीदगी से जांच किए जाने की मांग की है। बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने पथ निर्माण विभाग में सामने आई गड़बड़ी की संजीदगी से जांच की मांग की। उन्होंने सवाल किया कि इस मामले में अबतक क्या कार्रवाई की गई है ,क्या मामला दर्ज...