भागलपुर, सितम्बर 29 -- प्रखंड के भवानीपुर बन्नी टोल में सड़क बनाने में दो पक्षों में विवाद हुआ। जिसमें एक महिला को धक्का मार कर गिरा दिया गया। जिसमें मालती देवी (65) पति स्वर्गीय त्रिभुवन प्रसाद सिंह बेहोश हो गई। इलाज के लिए कुंदन सिंह, दोनों भाई ने मां को इलाज के लिए भागलपुर लाया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, गांव में सड़क बन रही थी। नीलेश सिंह और रीतेश सिंह सड़क बनाने को लेकर कुंदन सिंह के छोटे भाई से कर रहे थे। इसी दौरान रीतेश और नीलेश ने लाठी लेकर कुंदन के छोटे भाई पर चलाया। हल्ला सुनकर कुंदन की मां दौड़कर बाहर घटनास्थल पर आई। जिसको नीलेश और रीतेश ने धकेल दिया, जो गिरने पर बेहोश हो गई। बेहोशी में इलाज के लिए पुत्र लेकर भागलपुर गया। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू कुमार और बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर महेश...