गाजीपुर, जून 27 -- गाजीपुर। जंगीपुर बाजार से लेकर महाराजगंज तक फोरलेन सड़क बनाने के प्रस्ताव के विरोध में शुक्रवार को नगर पंचायत जंगीपुर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि लालजी गुप्ता ने मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान बताया कि महाराजगंज से जंगीपुर सड़क को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। जिसमें सड़क के मध्य से दोनों तरफ 110 फीट तक सड़क निर्माण की संस्तुति अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग गाजीपुर द्वारा की गई है। कहा कि उक्त प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण से पूर्वांचल की सबसे बड़ी कृषि उत्पादन मण्डी व अति प्राचीन जंगीपुर बाजार का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो जायेगा, जिससे व्यापारी वर्ग का व्यापार पूरी तरह चौपट व बर्बाद हो जायेगा एवं आये दिन दुर्घटना की आशंका बढ़ जायेगा। नगर पंचायत जंगीपुर द...