पिथौरागढ़, मार्च 17 -- शहर के जगदंबा कालोनी से पांडेगांव शिव मंदिर के बीच नाले के ऊपर सड़क न बनाए जाने से लोग आक्रोशित हैं। सोमवार को लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आधी-अधूरी सड़क बनने से क्षेत्र के सभी लोगों को राहत नहीं मिलेगी। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में शिव कालोनी, कुजौली, जगदंबा कालोनी क्षेत्र में रहने वाले लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में जगदंबा कालोनी से कुजौली पांडेगांव के बीच नाले को पाटकर सड़क बनाई जा रही है। कहा कि लंबे समय से वह पांडेगांव शिव मंदिर तक नाले के ऊपर सड़ निर्माण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन यहां तक सड़क न बनाकर करीब 60मीटर पहले ही कच्ची सड़क में जोड़ी जा रही है। कहा कि इससे लोगों को सड़क बनने का पूरा लाभ नहीं मिलेगा। बाद में उन्होंने डीएम को ज्ञा...