गिरडीह, दिसम्बर 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-लुप्पी मुख्य सड़क में हो रहे घटिया निर्माण कार्य की जांच और बेहतर सड़क बनाने की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर फाब्ला नेता राजेश यादव शनिवार को डीसी एवं डीडीसी से मिले और इस सबंध में डीसी को पांच सूत्री ज्ञापन भी सौंपा गया है। कहा कि मामले की जांच नहीं होने पर निगरानी विभाग से शिकायत करने की बात कही गई है। पूर्व जिप सदस्य सह फारवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि बेंगाबाद प्रखंड के उत्तरी भाग में प्रखंड एवं जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली बेंगाबाद- लुप्पी सड़क स्थित है। इस पथ का जीर्णोद्धार का कार्य बेहद ही घटिया तरीके से किया जा रहा है। संबंधित विभाग तथा जिला प्रशासन इसकी जांच कर बेहतर सड़क बनाना सुनिश्चित करें। मौके पर पार्टी के मनोज यादव तथा महेंद्र चौधरी भी साथ थे। फाब्ला नेता ने...