वरिष्ठ संवाददाता, जून 18 -- गोरखपुर के राजेंद्र नगर तुरहाबारी में सड़क निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था के दो इंजीनियरों को मनबढ़ों ने पीट दिया। एक इंजीनियर का ईंट से मारकर सिर फोड़ दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल इंजीनियर रजत शर्मा के भाई अमन शर्मा ने मोहल्ले के 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। गोरखनाथ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंजीनियरों की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के सिगहा गांव के रहने वाले अमन शर्मा और उनके भाई रजत शर्मा, एफिल वॉटर इंफ्रा प्रा. लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। अमन ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि जल निगम की अमृत योजना के तहत राजेंद्र नगर के तुरहाबारी में सड़क निर्माण का कार्य चल रह...