बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती। विक्रमजोत विकास खंड के मेंढइया शुक्ल गांव बीचोबीच करीब 400 मीटर कच्ची सड़क इस कदर खराब हो गई है कि दलित बस्ती के 20 घरों के लोगों का आवागमन बाधित है। गांव के निवासी आलोक नरायन मिश्र ने डीएम को शिकायती पत्र देने के साथ ही स्कूली बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे कह रहे हैं कि योगी जी-मोदी जी हमारी सड़क पक्की बनवा दो। हमको स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शिकायतकर्ता आलोक नरायन मिश्र ने बताया कि गांव के करीब 20 घरों के लोगों को बारिश में इस मार्ग पर आने-जाने में परेशानी होती है। गांव में किसी के बीमार होने पर घर से चारपाई पर लाद कर गांव के बाहर लाना पड़ता है, तभी लोग चार पहिया या ...