मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मोतीपुर। देवरिया मुख्य पथ से नपं बरुराज वार्ड पांच के प्रमोद सहनी के घर तक बनी सड़क टूटने लगी है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हेमंत कुमार शाही, अशोक कुमार उर्फ मुखिया जी, राजेश्वर शाही, मोहन राय, विजय साह, सुशील शाही, कामेश्वर शाही, विभूति रंजन, हेमंत कुमार, सोनू कुमार आदि ने बताया कि सड़क के निर्माण होते ही क्षतिग्रस्त होने लगी। सड़क की लंबाई आधा किलोमीटर है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। पूर्व पंसस अमरेंद्र पटेल ने जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...