उत्तरकाशी, फरवरी 28 -- जिले में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण शुक्रवार को मोरी सांकरी मोटर मार्ग फफराला खड्ड के पास बंद हो गया। इससे क्षेत्र के 22 गांव अलग थलग पड़ गए। इससे उनको आवागमन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। गुरुवार सुबह से ही जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण मोरी सांकरी मोटर मार्ग पर फफराला खड्ड के पास भारी बोल्डर टूटकर सड़क पर आ गए। इससे मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गया। जिससे सांकरी,जखोल, फिताडी, लिवाडी, कासला ,राला ,रेकचा, पाव ,धारा, सुनकुनडी, साऊणी, सटुडी ,सिरगा, ओसला, गंगाड, पवाणी ,ढाटमिर, सिंदरी ,सहित विश्व विख्यात प्रयटन स्थल हरकीदून केदार कांठा भराड सर जाने वाले ग्रामीणो का संपंर्क तहसील मुख्यालय से कट गया। स्थानीय लोगों सहित पर्यटक अपने गतंव्य को निकले लेकिन मार्ग बंद होने के कारण द...