पिथौरागढ़, जून 28 -- मुनस्यारी। चिलमधार-कुरीजिनिया सड़क बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं। शनिवार को कुरी जामिया के पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह ने बताया कि रडगाड़ी के पास एक सप्ताह पहले भूस्खलन होने से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा गिर आया, जो अब तक नहीं हटाया जा सका है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। कहा कि सड़क बंद होने से दैनिक जरूरत की सामाग्री लेने के लिए नौ-नौ किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से सड़क खोलने की मांग की है। इधर मुनस्यारी-मिलम सड़क में आवाजाही सुचारू नहीं हो सकी है। इससे माइग्रेशन पर उच्च हिमालयी क्षेत्र पहुंचे ग्रामीणों के साथ ही सेना, आईटीबीपी की चोकियों में भी सामाग्री पहुंचाने में दिक्कत आ रही है। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष डीडीहाट विक्रम दानू ने प्रशासन से बंद दोनों सड़कों को खोलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दु...