रुद्रप्रयाग, सितम्बर 19 -- बुसकेदार और छेनागाड़ आपदा के बाद पूर्वी बांगर के लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एक ओर आपदा के जख्म तो दूसरी ओर छेनागाड़-घंघासू मोटर मार्ग न खुलने से ग्रामीण को 20 किमी तक पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। गुरुवार को भैडारु तोक के एक बीमार बुर्जुग को ग्रामीण 19 किमी डंडी के सहारे उबड़-खाबड़ पत्थरीले ऊंचाई और जोखिमभरे रास्ते से गांव लाए। आपदा के 21 दिन गुजर जाने के बाद भी पूर्वी बांगर के घंघासू, खोड़, बांगर, मथ्या गांव, भैडारु, भौंर, भुनाल गांव, डांगी, उछोला आदि गांव के लोग परेशान हैं। यहां को जोड़ने वाली छेनागाड़-घंघासू मोटर मार्ग अब भी बंद पड़ा है। यहां तक कि लोगों के पास पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों के सामने बाजार, अस्पताल और जरूरी जगहों पर पहुंचना काफी कठिन हो गया है। गुरुवार क...