बागेश्वर, जुलाई 10 -- बागेश्वर। सड़कों के लगातार बंद होने और फर्जी खबरों का जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने संज्ञान लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की गलत सूचना फैलाने से आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 57 जेसीबी, पोकलेन मशीनें 24 घंटे तैनात किए गए हैं। इन मशीनों को विशेष रूप से आपदा संभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जो भूस्खलन और अन्य आपदाओं के प्रति अधिक संवेदनशील हैं। जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर तत्काल तैनात किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ भूस्खलन क्षेत्र स्थायी समस्या बन गए हैं, जहां लगातार मलबा गिर रहा है। प्रशासन इन सभी क्षेत्रों पर पैनी नज़र रख रहा है और जब भी संभव होगा, लोगों और श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए इन क्षेत्रों का विशेष अभियान चलाकर युद्धस्तर ...