गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-51 में 18 मीटर चौड़ी सड़क को बंद करने का विवाद एक बार फिर गहरा गया है। रविवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने आर्किड इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि साल 2003 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) सेक्टर-51 की एक मुख्य सड़क का निर्माण करता है, जिसके ऊपर दावा एक बिल्डर कंपनी करके इस सड़क को जबरन बंद कर देती है। शिकायत देने के बावजूद हरियाणा सरकार के अधिकारी मूकदर्शक बने देखते रहते हैं। इस सड़क के बंद होने से करीब पांच हजार परिवार रहते हैं। सेक्टर-51 के साथ-साथ प्रिंसटन फ्लोर और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। इसकी वजह से स्कूल बस, एंबूलेंस और दमकल विभाग की गाड़ी आने में दिक्कत होगी। सेक्टर-51 की आरडब्ल्यू...