पटना, जुलाई 31 -- राज्य के 10 जिलों में 130 करोड़ की लागत से सड़कों और पुलों के निर्माण के साथ जीर्णोद्धार भी होगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसके लिए राज्य योजना मद से 11 विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति दे दी। मंत्री ने बताया कि सड़क और पुलों के निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए 130 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। इससे पुल निर्माण, सड़क चौड़ीकरण और सतह नवीकरण का कार्य होगा। इन योजनाओं में जमुई जिले के सोनो ग्ररका पत्थर पथ (पथ की कुल लंबाई 15.70 किमी) दूसरे किमी में बरनार नदी पर बेली ब्रिज एवं पहुंच पथ का निर्माण कार्य होगा। नालंदा जिले के धनौली से रहुई माया खिरीना पथ के चैनेज किमी 100 से 8.20 किमी पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य होगा। हाजीपुर में अधड़ाब बौक से शेरपुर नाया मधुआं पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य होगा। मुजफ...