एटा, मई 23 -- गुरूवार रात को गांव कंगरौल के पास सड़क पार करते समय होटल मालिक को ट्रक ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मलावन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोतवाली जलेसर के गांव मुकुटपुर निवासी सोनू (25) अरविंद कुमार मलावन थाना क्षेत्र के गांव कंगरौल के पास होटल चलाते थे। बताया जा रहा है कि गुरूवार रात को सड़क पार कर रहे रहे थे। सड़क पार करके सामान लेने जा रहे थे। हाइवे पर ट्रक ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक को एम्बूलैंस की मदद से मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलो...