पटना, सितम्बर 9 -- गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के फुलवारीशरीफ-खगौल रोड में मौसम विभाग के पास सोमवार की सुबह बाइक सवार ने एक व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी। जख्मी व्यक्ति को स्थानीय लोग पहले पटना एम्स ले गये, जहां से पीएमसीएच भेज दिया गया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी। मृतक रीतलाल सहनी (57) मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के बिशनपुर बसैठा गांव का रहने वाले थे। परिवार वालों ने बताया कि रीतलाल मौसम विभाग के सामने बांस का टाली बनाते थे। साथ में गांव के कई लोग रहते हैं। सोमवार को सात बजे सुबह नहाने के बाद सड़क पार हो रहे थे, इसी बीच तेज रफ्तार में आ रहे बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दूसरी ओर घटना के बाद परिवार वालों में चीख-पुकार मच गयी। रीतलाल सहनी के दो पुत्र व तीन पुत्रिय...