श्रावस्ती, मई 12 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम महादेव जगदीश निवासी वृद्ध साधुराम (60) पुत्र नान्हू बारात जाने के लिए बाइक से भंभरी भगवानपुर गए हुए थे। भंभरी भगवानपुर के पास पहुंचे और बाइक से उतर कर सड़क पार करने लगे। इस दौरान तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार भोजपुर निवासी विनय कुमार (22) पुत्र राम सुमिरन वृद्ध साधुराम से टकरा गया। हादसे में दोनों घायल हो गए। लोगों ने घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां से साधु राम को ट्रामा सेन्टर बहराइच व विनय को जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...