पटना, दिसम्बर 10 -- नौबतपुर में तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क पार कर रहे दूध विक्रेता नागेश्वर यादव (65) को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना एनएच पर रुस्तमगंज गांव के पास मंगलवार की देर शाम है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वाहनों पर पथराव करने लगे। इसी दौरान पटना हाईकोर्ट के एक जज की गाड़ी भी फंस गई। नौबतपुर पुलिस जज के कार को निकालने पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर भी पथराव कर दिया। इसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और एक सैप का जवान जख्मी हो गया। बाद में पुलिस ने जज की गाड़ी को किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाल दूसरे रूट से भेजा। नौबतपुर के रुस्तमगंज निवासी नागेश्वर यादव दूध बेचने का काम करते थे। दूध बेचकर वह देर शाम घर लौट रहे थे, तभी गांव के समीप तेज गति से आ रहे हाइवा ने उन्हें रौंद दिया। मौके पर ह...