सीवान, जुलाई 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। मुख्यालय के थाना मोड़ पर एनएच 331 सड़क को पार करते समय मंगलवार को एक वृद्ध स्कॉर्पियो के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वृद्ध की पहचान सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के रढ़ियां गांव के 70 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। वे अपने एक रिश्तेदार के थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी गांव के पूर्व सरपंच शंभु नारायण सिंह के यहां आए हुए थे। सुबह वे किसी काम से सड़क पार कर रहे थे, तभी मलमलिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल वृद्ध को तत्काल इलाज के लिए समीप के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल वृद्ध की गंभीर हालत को देखते हुए उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज...