एटा, मई 28 -- सड़क पार कर रहे वृद्ध को लोडर ने रौंद दिया। टक्कर लगने से वृद्ध की मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोतवाली देहात के गांव अल्लेपुर निवासी मिलाप सिंह (75) सोमवार रात को खाना खाने के बाद लौट रहे थे। कासगंज रोड पर सड़क पार कर रहे थे। सड़क पार करते समय लोडर वाहन की चपेट में आ गए। टक्कर लगने से वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...