रामपुर, मार्च 10 -- सड़क पार कर रहे वृद्ध को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को बरेली के प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन मृतक के शव को लेकर सरकारी अस्पताल आए, जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसा रविवार को देर शाम नगर के हाईवे स्थित मोहल्ला रोरा कला पर हुआ। जहां नगर के रोरा कला में अपने रिश्तेदारी के घर रह रहे 58 वर्षीय हेमराज निवासी बल्ला कोटा थाना सीवीगंज जिला बरेली जानवरों के लिए चारा लेकर जा रहे थे। इस दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लगी भीड़ ने उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें लेकर बरेल...