पटना, अगस्त 31 -- घोसवरी के सहरी गांव के पास एनएच-82 पर शनिवार की सुबह सड़क पार कर रहे एक युवक को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक टिंकू कुमार (30) घोसवरी के सहरी गांव निवासी राजेश्वरी महतो का पुत्र था। वह फसल देखने अपने खेत की जा रहा था। वहीं पुलिस ने खदेड़कर ट्रक चालक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह वारसलीगंज के बलवा पर गांव निवासी स्व. कृष्णा यादव का पुत्र है। ट्रक पर गैस सिलेंडर लोड है। जाम में स्कूली वाहन और एंबुलेंस फंसी घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर चार घंटे तक यातायात बाधित कर दिया। लोगों ने सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। जाम में संकड़ों गाड़ियां फंसी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। थानाध्यक्ष ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया...