भागलपुर, जुलाई 10 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के योगीवीर गांव में अज्ञात ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गई। मामला मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे की है। मृतक युवक की पहचान सुभाष महतो के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है और शव का भी पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रात में युवक अपने गांव के पास जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गया इसके बाद ट्रक चालक उसे कुचलते हुए भाग गया। घटना के थोड़ी देर बाद ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद उसे मायागंज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जगदीशपुर थानाध...