बदायूं, सितम्बर 6 -- वजीरगंज, संवाददाता। सड़क पार करने के लिए इंतजार रहे युवक को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। परिवार के लोगों ने अस्पताल कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसा थाना व कस्बा वजीरगंज में एमएफ हाइवे पर बीती शाम हुआ। वार्ड नंबर 9 खन्नी मोहल्ले के लल्ला गुप्ता के भतीजे आकाश गुप्ता 33 वर्ष पुत्र प्रेम शंकर गुप्ता गुरुवार शाम अपने चचेरे भाई हिमांशु गुप्ता के जन्मदिन के लिए सामान खरीदकर लौट रहे थे, इसी दौरान ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी, वह घायल हो गए। घायल आकाश गुप्ता को वजीरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरा...