संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- मगहर। मगहर कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित चूड़ी फरेश हरिजन बस्ती के निकट सोमवार सड़क पार कर रहे मासूम को बचाने में ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गया। वह पटरी के किनारे बने नाले में जाकर फंस गया। इस दौरान ई-रिक्शा में सवार यात्रियों के साथ ही मासूम बाल-बाल बच गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और ई-रिक्शा में यात्रियों की हाल चाल लेने लगे। उनको बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...