संभल, जून 10 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ा में सोमवार की शाम सड़क पार कर रहे मासूम की ई-रिक्शा की टक्कर से मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालाकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। धनारी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ा निवासी सुनील कुमार का चार वर्षीय बेटा मयंक घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह सड़क पार करने लगा। तभी भिरावटी की तरफ आ रहे ई-रिक्शा ने मासूम बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर मयंक के ऊपर ही पलट गया। जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ई-रिक्शा हटाकर बच्चे को बाहर निकाला और आनन फानन में प्राइवेट वाहन से बहजोई सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने मासूम मयंक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना म...