फतेहपुर, फरवरी 1 -- खागा, संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर अकोढ़ियां मोड़ के पास शुक्रवार सुबह सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हरियाणा प्रांत के करनाल के बड़ा गांव थाना कुंजपुरा निवासी 70 वर्षीय जितेन्द्र श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल होकर प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए एक ट्रैवलर बस में सवार हुए थे। ट्रैवलर बस जैसे ही शुक्रवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के अकोढियां गांव के समीप हाईवे स्थित एक ढाबे के सामने रूकी। सभी यात्री चाय-नाश्ता करने के लिए बस से उतरे इसी दौरान बुजुर्ग शौच जाने के लिए हाईवे पार कर खेतों की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। हादसे की खबर से परिजनों को लगी तो घर में कोह...