अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़। खैर कस्बे में रविवार को सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को लोडर वाहन ने रौंद दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। खैर क्षेत्र के गोमत निवासी 63 वर्षीय विजयपाल सिंह खेतीबाड़ी करते थे। परिवार में तीन बेटी व दो बेटियां हैं। रविवार को वे कस्बे में बाजार में आए थे। वहां सड़क पार करने के दौरान वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लोडर वाहन ने कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...