कुशीनगर, मई 26 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया इमिलिया के समीप सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। इससे दोनों घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने की दशा में चिकित्सकों ने दोनों जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार को सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया इमिलिया के समीप तमकुही-सेवरही मार्ग पर धुरिया इमिलिया निवासी सुदामा प्रसाद उम्र 70 वर्ष सड़क पार कर रहे थे कि इस दौरान तेज रफ्तार एक बाइक सवार सेवरही थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी विशाल पटेल 26 वर्ष ने ठोकर मार दिया। इससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...