पूर्णिया, सितम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सड़क पार कर रहे एक सत्तर वर्षीय बुजुर्ग की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। घटना मरंगा थाना के नेवालाल चौक पर दोहर करीब दो बजे की है। मृतक की पहचान सोमरा उरांव के रूप में हुई है। वह मरंगा थाना के लाइन बस्ती का निवासी थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान कुछ देर के लिए मरंगा बायपास पर यातायात बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि सोमरा घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। उसी वक्त बेलौरी से अलकतरा लोडेड ट्रक आ रहा था। बुजुर्ग ट्रक की चपेट में बुरी तरह से आ गए। दुर्घटना के चालक ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को जीएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर दुर्घटना के बाद नेवालाल चौक पर भीड़ इकट्ठी हो गई और लोग मृतक के परिजनों को...