बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- सड़क पार कर रहे बालक को ट्रक ने कुचला, मौत नाराज लोगों ने सरमेरा-बरबीघा मार्ग को एक घंटे रखा जाम केवटी थाना क्षेत्र के केवटी गांव के पास हुआ हादसा बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के केवटी थाना क्षेत्र के केवटी गांव में पांच वर्षीय बालक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी बुद्धन चौधरी के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। हादसा बुधवार की दोपहर में हुआ। नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी। बाद में पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए। ग्रामीणों ने बताया कि बालक सड़क पार कर रहा था। तभी, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में बालक की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना से आक्रोशित गांव के लोगों ने सरमेरा-बरबीघा मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम रखा। बाद में थाना प्रभारी वीरेंद्र...