बगहा, नवम्बर 18 -- लौरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में एनएच-727 पार कर बस पर चढ़ने से पूर्व ही बगहा की ओर से आर रही बेकाबू कार ने रविवार रात ट्रक से ओवरटेक करने में बारातियों को रौंद दिया। ठोकर मारने के बाद भीड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़क चालक फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को नरकटियागंज के धूमनगर के लाली गड़ही कुईयां से विनोद महतो के पुत्र सोनू कुमार की शादी के लिए बारात लौरिया के विशुनपुरवा गांव में अमरिका कुशवाहा के घर आयी थी। बाराती भोजन करने के बाद घर वापसी के लिए निकले दुल्हन के दरवाजे से निकले। एनएच-727 पर सड़क के दूसरी ओर उनकी बस खड़ी थी। उसमें बैठने के लिए वे एनएच-727 पार करने लगे। इसी दौरान बगहा की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने ट्रक से ओवरटेकिंग में सड़क पार कर रहे बारातियों को रौंद दिया। घटना के बा...