आगरा, जुलाई 23 -- एत्मादौला क्षेत्र में मेडिकल से दवाई लेने के लिए सड़क पार कर रहे पिता-पुत्र को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें पिता को गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता गिरवर सिंह निवासी पसनिंगपुर मोहम्मदाबाद फतेहगढ़ ने मामले में एत्माद्दौला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि यह घटना 19 जुलाई की है। दोपहर करीब 2:45 बजे उनका पुत्र जयप्रकाश और पोत्र प्रिंस ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस दो गणपति मेडिकेयर से दवा लेने गए थे। इसी दौरान सड़क पार करते समय आगरा से फिरोजाबाद की ओर जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जयप्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुत्र उनका शव लेकर गांव आ गया। मोहम्मदाबाद में शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। एत्माद्दौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की ज...